भटिंडा, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब के भटिंडा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक व्यक्ति अपनी पत्नी की मौत के बाद अस्पताल के बाहर बिलखता रहा। जब उसने पत्नी का शव मांगा, तो अस्पताल प्रशासन ने साफ कहा — “पहले बिल जमा करो, तभी बॉडी मिलेगी।”
मजबूर पति कुछ देर बाद रोते हुए रुपये के बंडल लेकर अस्पताल पहुंचा और गिड़गिड़ाते हुए बोला — “पैसे लेलो, अब मेरी बीवी दे दो।” यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे।
घटना ने एक बार फिर देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अस्पताल जहां मरीजों की सेवा के लिए होते हैं, वहीं अब कई जगह उन्हें कमाई का धंधा बना लिया गया है।