पौंग डैम से अधिक पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्र में रहने बाले लोगों में भय का माहौल

लगातार 6ठे दिन छोड़ा गया 55904 क्यूसेक पानी

रोजाना भास्कर (तलवाड़ा/होशियारपुर):  पौंग बांध से लगातार 6वें दिन भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। आज, पौंग बांध से 55904 क्यूसिक पानी शाह नहर बैराज मे छोड़ा जा रहा है।

जबकि पौंग बांध के पावर हाउस की चल रही 6 टर्बाइनस मशीन के माध्यम से 17849 क्यूसिक और पौंग बांध के स्पिलवे के 6 गेट्स के माध्यम से 38055 क्यूसिक पानी शाह नहर बैराज की तरफ आकर्षित रहा है।

इससे ब्यास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। यह स्थिति पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, और तरनतारन जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा कर रही है ।

इस संबंधी जानकरी देते हुए क्षेत्र के किसान नेता अमरजीत सिंह ढाडेकटवाल ने अपने साथियों सहित बताया कि ब्यास दरिया में अधिक पानी छोड़े जाने के कारण उपमंडल मुकेरियां तथा हिमाचल के जिला कांगड़ा की तहसील इन्दौर के ब्यास दरिया के किनारे रहने बाले लोगों को बाढ़ का भय दिन रात सताए जा रहा है और किसानों के खेतों में पानी भर गया है।

जिस से गन्ने और धान की फसल तबाह हो जाएगी।उनका कहना है कि बीबीएमबी प्रशासन इस बात को स्पष्ट करे कि पौंग डैम का जलस्तर कितने फीट तर रखना है और कब तक पानी छोड़ना है।

जिला प्रशासन ने सभी निवासियों से अनुरोध किया कि वे ब्यास दरिया के पास जाने से बचें और सरकार द्वारा जारी की गई सभी चेतावनियों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें।

प्रशासनिक अधिकारीयों ने बताया कि आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम 6 बजे पौंग डैम झील में पानी की आमद 36191 क्यूसिक दर्ज किया किया गया और डैम का जलस्तर 1375.72 फीट दर्ज किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार, शाह नहर बैराज से 44179 क्यूसिक पानी ब्यास दरिया में और 11500 क्यूसिक पानी मुकेरियां हाईडल नहर में छोड़ा जा रहा है्