कपूरथला/फगवाड़ा, रोजाना भास्कर ब्यूरो: कपूरथला जिले के सब-डिवीजन फगवाड़ा में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब होशियारपुर रोड पर स्थित ‘सुधीर स्वीट शॉप’ पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब हमलावरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए 7 राउंड गोलियां चलाईं।

गनीमत यह रही कि इस वारदात में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि दुकान के शीशे टूट गए और इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 7 खाली कारतूस बरामद किए।

कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में मामला रंगदारी (एक्सटॉर्शन) से जुड़ा हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
#Phagwara
#KapurthalaNews
#PunjabCrime
#SweetShopFiring
#BreakingNews
#LawAndOrder
#PunjabPolice











