फगवाड़ा में CIA इंचार्ज और पुलिस कर्मियों ने किया बड़ा कांड: पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया, मांगी थी लाखों की रिश्वत 

जालंधर (रोजाना भास्कर): कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा में रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है, जहां सीआईए इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों को एक तस्कर से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जालंधर रेंज के डीआईजी नवीन सिंगला ने बताया कि आरोपियों ने एक ड्रग तस्कर को हिरासत से छोड़ने के एवज में यह रिश्वत ली थी।

उन्होंने खुलासा किया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज और अन्य कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले एक ड्रग तस्कर को पकड़ा था, लेकिन बाद में उसे भगाने में मदद की। इसके बदले में तस्कर के परिवार से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत ली गई।

गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में सीआईए इंचार्ज बिसमान सिंह माही, एसएसआई निर्मल कुमार, एसएसआई जसविंदर सिंह और हेड कांस्टेबल जगरूप सिंह शामिल हैं।

डीआईजी सिंगला ने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में बड़े स्तर पर जांच की जा रही है। विभाग में अन्य भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी पुलिसकर्मियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस संबंध में सदर पुलिस फगवाड़ा में औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है।