फरीदाबाद में 300 किलो RDX बरामद: दो कश्मीरी डॉक्टर गिरफ्तार, कमरे से AK-56 और कारतूस मिले; आतंकियों से कनेक्शन की जांच

फरीदाबाद (रोजाना भास्कर ब्यूरो): हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक किराए के कमरे से 300 किलो RDX, AK-56 राइफल, 84 कारतूस, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल और बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है।

जांच के दौरान पता चला कि यह कमरा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी डॉ. आदिल अहमद ने तीन महीने पहले किराए पर लिया था। आदिल को पुलिस ने 7 नवंबर को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने फरीदाबाद में विस्फोटक छिपाने की बात कबूल की।

आदिल की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य डॉक्टर मुजाहिल शकील को पुलवामा (कश्मीर) से गिरफ्तार किया। दोनों के आतंकवादी संगठनों से संबंध होने की जांच चल रही है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 बैगों में विस्फोटक और हथियार बरामद किए। बताया जा रहा है कि कमरे से 48 तरह का सामान मिला है, जिनमें बम बनाने से जुड़ी वस्तुएं भी शामिल हैं।

इस मामले में UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) और आर्म्स एक्ट 1959 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस चार राज्यों — जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात — में इस नेटवर्क की जांच कर रही है।

#FaridabadRaid #RDXSeizure #TerrorLink #JKPolice #BreakingNews #NationalSecurity #IndiaNews