फर्जी हेरोइन केस में बड़ा खुलासा: पूर्व एआईजी रशपाल सिंह गिरफ्तार, सीबीआई जांच में सामने आई साजिश

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब में नशा तस्करी से जुड़े एक पुराने मामले ने नया मोड़ ले लिया है। एसटीएफ जालंधर ने पूर्व एसएसपी और एआईजी रशपाल सिंह को गिरफ्तार किया है, जिन पर अमृतसर के एक व्यक्ति के खिलाफ एक किलो हेरोइन डालकर फर्जी केस दर्ज करने का आरोप है। रशपाल सिंह दो साल पहले सेवा निवृत्त हो चुके हैं, लेकिन अब उच्चस्तरीय जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, 2017 में जब रशपाल सिंह एसटीएफ चीफ थे, उनकी टीम ने गुरजंट सिंह उर्फ सोनू नाम के व्यक्ति से एक किलो हेरोइन बरामद की थी, मगर पूरी खेप बलविंदर सिंह के नाम पर दिखा दी गई, जबकि गुरजंट सिंह को रिहा कर दिया गया। बलविंदर ने जब हाई कोर्ट में अपील की, तो जांच के दौरान कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन डाटा से पुलिस की फर्जी कहानी बेनकाब हो गई।

हाई कोर्ट ने जनवरी 2021 में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया। जांच में सामने आया कि हेरोइन की बरामदगी और आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत थे। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में रशपाल सिंह समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। इनमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और थानेदार स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

उच्चस्तरीय जांच टीम की कार्रवाई के बाद अब रशपाल सिंह की गिरफ्तारी ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। यह मामला पंजाब पुलिस में नशे से जुड़े मामलों की जांच प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।