फिरोजपुर पुलिस ने पाकिस्तान-स्थित नार्को सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5.15 किग्रा हेरोइन और ₹29 लाख बरामद

रोजाना भास्कर (फिरोजपुर): सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने पाकिस्तान-स्थित नार्को-हवाला सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। इस ऑपरेशन में 5.150 किलोग्राम हेरोइन और ₹29,16,700 नकद जब्त किए गए।

पुलिस ने सिंडिकेट के दो प्रमुख संचालक साजन पुत्र रमेश और रेशम पुत्र यूनिस को गिरफ्तार किया। ये दोनों फिरोजपुर और आसपास के इलाकों में हेरोइन की खेप और हवाला लेन-देन का संचालन कर रहे थे।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस सिंडिकेट के आगे-पीछे जुड़े सभी संबंधों की जांच कर रही है।