जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): जालंधर के फिल्लौर इलाके में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक निजी स्कूल के पीछे गोली चलने की आवाजें गूंजीं। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके पेट में गोली लगी। घायल व्यक्ति को तुरंत जालंधर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग जुटा लिए हैं और आरोपियों की पहचान हो चुकी है, हालांकि फिलहाल नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम तेजी से जांच में जुटी है और जल्द ही मामले का पूरा खुलासा मीडिया के सामने किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने चिंता जताते हुए कहा कि फिल्लौर में लगातार गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले अटवाल हाउस के मालिक मनदीप सिंह गोरा पर भी गोलीबारी हुई थी। अब एक और वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#JalandharNews #PhillaurFiring #PunjabCrime #GunshotIncident #BreakingNews #PunjabPolice #CrimeAlert #LawAndOrder #PhillaurUpdate #JalandharLive














