फिल्लौर SHO भूषण पर कसेगा शिकंजा: चाइल्ड कमीशन चेयरमैन बोले – जांच पूरी, अब जल्द होगी गिरफ्तारी

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): फिल्लौर के SHO भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज सेक्शुअल हैरेसमेंट और पॉक्सो एक्ट मामले में अब पुलिस पर दबाव बढ़ गया है। शुक्रवार को चाइल्ड कमीशन चंडीगढ़ के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने SSP हरविंदर विर्क से मुलाकात कर केस की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि SHO के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है और अब उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

कंवरदीप सिंह ने कहा कि SHO पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं और पुलिस ने सभी धाराएं लागू कर दी हैं। इसके बावजूद कार्रवाई में देरी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि “अब किसी को समय नहीं दिया जाएगा, SHO को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

चेयरमैन ने यह भी माना कि SHO को कुछ अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके कारण कार्रवाई में देरी हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल SHO ही नहीं, बल्कि उसके रिपोर्टिंग अधिकारी भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने केस को गंभीरता से नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को धमकाया गया और केस को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन अब चाइल्ड कमीशन खुद इस मामले की मॉनिटरिंग करेगा ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।