फोकल प्वाइंट में मेयर वनीत धीर ने किया शिकायत सेल का उद्घाटन, सरकार-व्यापारियों में बनेगा समन्वय

जालंधर (रोजाना भास्कर): फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री के लिए फोकल प्वाइंट पर शिकायत सेल के लिए नए कमरों का निर्माण और मौजूदा कमरों का नवीनीकरण कराकर दफ्तर का उद्घाटन किया गया।

दफ्तर का उद्घाटन मेयर जालंधर वनीत धीर ने किया, इस दौरान फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियलिस्ट संगठन के प्रधान नरिंदर सग्गू और अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। नगर निगम में फोकल प्वाइंट की दो गलियों में नई सीवर लाइन और फोकल प्वाइंट की दो गलियों में सीवरेज लाइन ठीक की गई।

इस दौरान दिनेश ढल्ल (हल्का इंचार्ज, जालंधर नॉर्थ), दीपक शारदा (पार्षद वार्ड 78), आप के वरिष्ठ नेता सौरव सेठ और अन्य आप नेता उपस्थित थे।