बठिंडा में बड़ा हादसा: 5 की मौत, पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर गिरफ्तार

बठिंडा, रोजाना भास्कर ब्यूरो। जिले के गांव गुरथाड़ी के पास मैन रोड पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बठिंडा से डबवाली की ओर जा रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी में सवार एक महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

इसी दौरान बठिंडा जिले के गांव कटार सिंह वाला के समीप पुलिस ने फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर गुरसेवक सिंह को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की टांग में गोली मारकर काबू किया, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एसएसपी ज्योति यादव ने बताया कि आरोपी ने जिले के एक व्यापारी को फोन कॉल के जरिए ₹1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

#Bathinda #RoadAccident #FortunerCrash #FiveKilled #PunjabNews #PoliceEncounter #GangsterArrested #ExtortionCase #CrimeNews #BreakingNews