बड़ा फैसला: पंजाब में जल्द होंगे पंचायत और जिला परिषद चुनाव! सभी ज़िलों के डीसी को निर्देश जारी

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): पंजाब सरकार ने प्रदेश में लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पंचायत और जिला परिषद चुनाव 5 अक्टूबर 2025 से पहले करवाने का फैसला लिया है।

हाल ही में राज्य में ब्लॉक स्तर पर पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की गई है, जिसके बाद सभी ज़िलों के डिप्टी कमिश्नरों (DCs) को चुनाव की तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राज्य सरकार चाहती है कि स्थानीय निकायों का कार्यकाल समय पर पूरा हो और नए प्रतिनिधियों को चुना जाए ताकि गांवों में विकास योजनाएं सही दिशा में आगे बढ़ सकें।

सूत्रों के अनुसार, चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी। इस बार की प्रक्रिया में डिजिटल निगरानी, पारदर्शी वोटिंग व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएंगे।

पंजाब के लाखों ग्रामीण मतदाता इस चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे, जिससे गांवों का भविष्य तय होगा।