बड़ी खबर: जालंधर के नए एसएसपी होंगे हरविंदर सिंह विर्क, गुरमीत सिंह का हुआ तबादला

जालंधर/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर)। पंजाब सरकार ने जालंधर के एस एस पी गुरमीत सिहं का कुछ ही दिन में तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह हरविंदर सिंह विरक को लगाया है।

गुरमीत सिंह जालंधर में पहले बतौर डीसीपी रहे थे और कुछ दिन पहले ही जालंधर एसएसपी तैनात किया था।

हरविंदर सिंह विरक को लगाया गया है। वह पटियाला में एआईजी सीआईडी तैनात थे।