बड़ी खबर: जालंधर नगर निगम की कमेटियों के चेयरमैन और मेंबरों की घोषणा, करीबियों के साथ विपक्ष को भी साधा… पढ़ें

फाइनेंस और कांट्रेक्ट कमेटी में मेयर ने इन करीबियों को दी जगह, पार्टी बदल बहुमत दिलाने वाले पार्षदों को भी मिली जिम्मेदारी

रोजाना भास्कर (जालंधर)। नगर निगम ने कमेटियों का किया एलान, मुकेश सेठी-अश्वनी अग्रवाल-अरुणा अरोड़ा-अमित ढल्ल को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

विपक्ष से सुनीता रानी, उमा बेरी को भी जगह दी गई है और फाइनेंस और कांट्रेक्ट कमेटी में सिर्फ करीबियों कविता सेठ और हितेश ग्रेवाल को रखा है।