बड़ी खबर: पंजाब पुलिस में बड़े स्तर पर विभागीय तबादले, 150 IPS/PPS अधिकारियों बदला

नरेश कुमार डीसीपी ऑपरेशंस कमिश्नरेट पुलिस जालंधर और सर्वजीत राय एसपी इनस्टिगेशन ग्रामीण बने

रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/जालंधर): पंजाब पुलिस में बड़े स्तर पर विभागीय तबादले किए गए हैं जिनमें 150 IPS/PPS अधिकारियों बदला गया है।

एआईजी नरेश कुमार को डीसीपी ऑपरेशंस कमिश्नरेट पुलिस जालंधर और सर्वजीत राय एसपी इनस्टिगेशन ग्रामीण लगाए गए हैं।