बड़ी खबर: पंजाब में जल्द होने वाले हैं यह चुनाव, सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब सरकार ने पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव करवाने की तैयारी कर ली है। राज्य चुनाव आयोग को 31 मई से पहले यह चुनाव करवाने होंगे।

पंजाब में 153 पंचायत समिति हैं और 23 जिला परिषद हैं। आगे बोर्ड की परीक्षाओं और रबी सीजन के गेहूं की खरीद को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।