बड़ी खबर: पंजाब में फिर शर्मशार करने वाली वारदात, प्रवासी परिवार की नौ वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या 

मुक्तसर की घटना, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार, एस एस पी मौके पर पहुंची

मुक्तसर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): प्रवासी परिवार की नौ वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में थांदेवाला रोड पर पुलिस व आरोपी में गोलीबारी व मुठभेड़ भी हुई। आरोपी ने थाना सिटी के एसएचओ पर फायर कर दिया, जो पेड़ पर जा लगा।

जवाबी कार्रवाई में एसएचओ द्वारा गोली चलाई गई जो आरोपी की टांग पर लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की पहचान मुकेश कुमार (45) पुत्र अमर सिंह वासी बस्ती गुरतेज नगर मुक्तसर के रूप में हुई है।

एसएसपी प्रज्ञा जैन के अनुसार आरोपी पर पहले भी 2007 में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात का केस हो चुका है। उस पर हत्या के दो और एक एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है। 16 वर्ष जेल काटने के बाद तीन वर्ष पहले जेल से बाहर आया था।

मुक्तसर की अतिरिक्त एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि गत दिवस थाना सिटी में गणेश बिंद नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया था कि वह मूल रुप से बिहार का रहने वाला है मगर लंबे समय से मुक्तसर में रह रहे हैं।

वह लोग अनाज मंडी की बैक साइड झुग्गी में रहते हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं। उसके पांच बच्चे हैं। सबसे बड़ी नौ वर्षीय बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है ।

वीरवार की शाम छह बजे पूरा परिवार खाना खा रहा था। इस बीच बच्ची झुग्गी के बाहर पास ही स्थित नल से पानी से मुंह धोने के लिए गई पर वापस नहीं लौटी। पूरी रात तलाश करने के बावजूद सुबह पुलिस को सूचित किया।

इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मोड़ रोड स्थित एक बंद पड़ी काटन फैक्ट्री में बच्ची का शव पड़ा है। पुलिस ने बाद दोपहर वहां पहुंच कर शव बरामद किया और सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम के करवाया गया।

 देर रात प्रेसवार्ता दौरान एसएसपी ने बताया कि अलग-अलग टीमें बना कर आरोपी की तलाश की जा रही थी‌। पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी मुकेश कुमार मोटरसाइकिल पर थांदेवाला रोड पर आ रहा है। उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम में शामिल एसएचओ पर फायर कर दिया। मगर गोली पास के पेड़ पर जा लगी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई आरोपी की टांग पर लगी और उसे एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित पर पहले भी दो हत्या सहित तीन केस दर्ज हैं। पहले भी एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर चुका है।

एसएसपी ने कहा कि आरोपी का चालान बना कर जल्द कोर्ट में पेश करने का कहा गया है ताकि इसे दोबारा से कड़ी सजा मिल सके।