बड़ी खबर : बरनाला से Congress उम्मीदवार काला ढिल्लों की वोट के लिए जनता को पैसे देते हुए की वीडियो वायरल, विपक्ष ने घेरा 

रोजाना भास्कर

बरनाला/चंडीगढ़। पंजाब भाजपा की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शिकायत की गई है। इस शिकायत में भाजपा ने बरनाला से Congress उम्मीदवार कुलदीप उर्फ काला ढिल्लों के खिलाफ शिकायत दी है इस शिकायत के साथ पंजाब भाजपा की ओर से निर्वाचन आयोग को एक वीडियो भी संलग्न की गई है।

जिसमें वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कुलदीप ढिल्लों चुनाव प्रचार के दौरान एक मतदाता को कुछ नकद पैसे पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो में कुलदीप ढिल्लों के बगल में पूर्व सीएम एवं सांसद चरणजीत सिंह चन्नी भी नजर आ रहे हैं। भाजपा ने या शिकायत देकर निर्वाचन आयोग और पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।