बड़ी खबर: मंडी गोबिंदगढ़ के तलवाड़ा में बिजली ग्रिड में लगी भयंकर आग, आसमान तक दिखा धुंए का गुबार

मंडी गोबिंदगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): मंडी गोबिंदगढ़ के तलवाड़ा बिजली ग्रिड में भयंकर आग लगी, आग की लपटें आसमान तक पहुंची। कई शहरों से फायर ब्रिगेड गाड़िया पड़ी कम। घंटों तक फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर पाने की कोशिश करती रही।

ग्रिड में आग लगने से एरिया की बिजली सप्लाई बंद हो गई है और लोड को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है।