लगातार कड़े फैसले ले रही सरकार, सभी विभागों में किया जा रहे फेर बदल
चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार विभागों में फेर बदल कर रहे हैं। मंगलवार को सरकार ने पंजाब की 20 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन और उनके सदस्य बदल दिए हैं। जालंधर में संघेड़ा को हटाकर धाकड़ नेत्री राजविंदर कौर थियाड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकार दिल्ली चुनाव के बाद लगातार कड़े फैसले ले रही है। प्रशासन हो या स्थानीय विभाग, सभी में बदलाव किए जा रहे हैं। अब सरकार 2027 के चुनावों पर फोकस कर रही है और उसके लिए जनता के बीच साफ छवि वाले नेताओं को जमीन से उठाकर बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।