चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब सरकार ने विजिलेंस विभाग के उन दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बहाल कर दिया है, जिन्हें हाल ही में सस्पेंड किया गया था। हरप्रीत सिंह मंढेर और स्वर्णदीप सिंह पर लगाए गए आरोप जांच में साबित नहीं हो सके, जिसके चलते उनके निलंबन आदेश रद्द कर दिए गए हैं।
इस फैसले के तहत हरप्रीत सिंह मंढेर की विजयी वापसी हुई है और उन्हें एक बार फिर एसएसपी विजिलेंस, जालंधर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, स्वर्णदीप सिंह को एआईजी फ्लाइंग स्क्वाड, एसएएस नगर नियुक्त किया गया है।
बता दें कि इन अधिकारियों को युद्ध नशे विरुद्ध अभियान और जालंधर ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक से जुड़े कुछ मामलों के चलते निलंबित किया गया था। अब जब आरोप टिक नहीं पाए, तो सरकार ने तुरंत बहाली का फैसला लिया। यह कदम पंजाब पुलिस प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।