अमृतसर/जालंधर (रोजाना भास्कर): ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास के दौरान जत्थेदार कुलदीप सिंह ने कौम के नाम संदेश दिया। अरदास के चलते किसी को विरोध का अवसर नहीं मिला।
🗣️ अकाल तख्त परिसर में लगे खालिस्तान समर्थक नारे
शिअद (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान अपने समर्थकों संग पहुंचे। अरदास के दौरान ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगे।
⚠️ ISI की चाल: सोशल मीडिया से पंजाब को भड़काने की कोशिश
पाकिस्तान की ISI ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी का इस्तेमाल कर रही है। खुफिया एजेंसियों ने 250 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जो खालिस्तानी एजेंडे को हवा दे रहे हैं।
🌐 विदेशों से खालिस्तानी एजेंडा संचालित, रैलियों की तैयारी
यूके, अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों से भारत विरोधी रैलियों और जनमत संग्रह की योजनाएं बनाई जा रही हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए अभियान चल रहा है।
📉 भारत विरोधी प्रोपेगेंडा को नहीं मिल रहा जनसमर्थन
NIA की रिपोर्ट के मुताबिक 70.2% लोग सोशल मीडिया पर चल रहे खालिस्तानी प्रोपेगेंडा का विरोध कर रहे हैं। केवल 29.8% लोग समर्थन में हैं।
🕳️ पन्नू की नई साजिश: आंबेडकर मूर्ति पर हमला, दी धमकी
‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने जालंधर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा बिगाड़ने की जिम्मेदारी ली। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में और हमलों की धमकी दी है।