बस ड्राइवर को नींद आने से बड़ा सड़क हादसा: जालंधर-कपूरथला रोड पर बस ने छोटा हाथी को मारी टक्कर, तीन की मौत

रोजाना भास्कर (जालंधर): जालंधर में बीती रात बस ड्राइवर को नींद आने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज़ की बस जो कि दिल्ली से जालंधर आ रही थी।

सेठ हुक्म चंद कालोनी के बाहर कपूरथला रोड पर अचानक चलती बस में ड्राइवर को नींद आ गई जिस कारण बस सड़क के दूसरी तरफ़ चली गई जहां सामने से आ रहे टेम्पो (छोटा हाथी) जिसमें एक महिला सहित दो युवक थे से जा टकराई जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद तीनों की लाशों को टेम्पो को काटकर बाहर निकाली गई। घटना के बाद पहुँची पुलिस ने बस को क़ब्ज़े में ले लिया है।