बीवी ने छाती पर बैठ दबाया गला, हनीफ ने दांतों से काटी नाक; 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग पति को इसलिए मारा… पढ़ें 

रोजाना भास्कर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पति रतिराम की हत्या की आरोपी नौ बच्चों की मां रीना और उसके प्रेमी हनीफ को पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया। दोनों को पुलिस ने दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। पुलिस को इनसे मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम संबंध में बाधा बनने पर दोनों ने रतिराम की हत्या की थी।

वारदात के बाद दोनों भाग गए थे और बार-बार लोकेशन बदलने के कारण पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। पटियाली के भरगैन कस्बे में 22 जून को ट्यूबवेल की हौज में रतिराम निवासी गांव उलियापुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद की सड़ी-गली लाश मिली थी।

पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ यहां से हुए गिरफ्तार

रतिराम के भाई अरविंद ने भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ निवासी कस्बा भरगैन थाना पटियाली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने सोमवार को बताया कि रतिराम की हत्या करने वाली पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ को दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि रीना और हनीफ के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। दोनों तीन से चार बार पहले भी एक साथ भागकर इंदौर जा चुके थे। पति रतिराम उनके प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटा दिया।

एक साल से रच रहे थे हत्या की साजिश

हत्या की आरोपी पत्नी रीना ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह हनीफ से प्यार करती है। जिसका रतिराम विरोध करता था। शराब पीकर झगड़ा करता था।

एक साल पहले से वह प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बना रही थी। 18 जून की रात इसी के तहत रीना ने हनीफ के साथ मिलकर रतिराम की हत्या कर दी।

खेत में छिपाए खून से सने कपड़े

हनीफ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने हत्या के दौरा दौरान दांतों से रतिराम की नाक काट ली। इससे उसके कपड़ों पर खून लग गया। जिसे उसने खेत में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया।

फिर लाश को ट्यूबवेल की हौज में फेंककर दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े खेत से बरामद कर लिए हैं।

छाती पर बैठकर गला दबाया, दांतों से नाक काटी

रतिराम को बेहद बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। साजिश के तहत रीना शौच के बहाने रतिराम को खेत पर बुलाकर ले गई। जहां प्रेमी हनीफ संग पत्नी रीना ने पहले छाती पर बैठकर उसका गला दबाया। घुटने से सीने पर कई बार जोरदार वार किए।

इतने से गुस्सा शांत नहीं हुआ तो हनीफ ने दांतों उसकी नाक काट ली। इससे रतिराम की मौके पर ही मौत हो गई। रतिराम को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों ने उसके शव को ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

17 जून की रात में प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

हनीफ ईंट भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। दोनों के बीच संबंध की जानकारी होने पर 17 जून को रतीराम की पत्नी रीना से मारपीट हुई।

आरोप है कि झगड़े के बाद रीना ने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतीराम की हत्या कर दी और उसके शव को जुल्फिकार के खेत में लगे ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया।छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई रीना

18 जून की रात से रतीराम लापता था। 20 जून को रीना नौ में से अपने छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई। तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है।

21 जून को कस्बे के लोगों ने रोड किनारे बंद पड़े ईंट भट्ठे पर बच्चों को रोते-बिलखते देखा तो पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने रतीराम के परिजन को खोजना शुरू किया।