ब्रेकिंग: WAR ON DRUGS के तहत पंजाब सरकार की बड़ी कार्यवाही, देर रात ड्रग माफिया के घर पर चला बुलडोजर

लुधियाना/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): WAR ON DRUGS के तहत CP पंजाब भगवंत मान सरकार के आदेशों पर बड़ी कार्यवाही करते देर रात ड्रग माफिया के घर पर बुलडोजर चला दिया गया।

ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर चला मान सरकार का बुलडोज़र। कल देर रात लुधियाना के लाढ़ोवाल के पास तलवंडी गाँव के ड्रग माफिया सोनू का घर चला बुलडोजर। सोनू तीन साल से ड्रग तस्करी में है शामिल और उस पर 6 FIR रजिस्टर्ड हैं। इस कार्रवाई से तस्करी में कमी आएगी।