रोजाना भास्कर, जालंधर। भगवान वाल्मीकि जी के प्रगटोत्सव पर वाल्मीकि मंदिर गढ़ा से शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें प्रधान सनी सिद्धू, आप की हल्का कैंट रिचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा, गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह जी गढ़ा के प्रधान भुपिंदर पाल सिंह खालसा, पार्सल मिंटू जुनेजा, एचपी सिंह, सुभाष भगत, इंद्र भगत, अशोक कुमार, जॉनी, रवि सहित अन्य शामिल हुए।