भाजपा ने जालंधर में बाकी उम्मीदवार भी किए अनाउंस, पढ़े और देखें

नामांकन का आज आखिरी दिन, बढ़ जाएंगी राजनीतिक सरगर्मियां; कांग्रेस के कुछ दावेदारों को दूसरी लिस्ट का इंतजार

चंडीगढ़/जालंधर। भारतीय जनता पार्टी ने जालंधर में बाकी बचे वार्डों पर कैंडिडेट अनाउंस कर दिए हैं। भाजपा ने पांच वार्डों पर राधिका पाठक, गोरव महे, सोनू चौहान, ज्योति और अंजली गिल को कैंडिडेट बनाया है।

वहीं पंजाब निकाय चुनावके लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है, नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दफ्तरों में लाइन लगने वाली हैं। सबसे खास बात यह है कि सभी बड़ी पार्टियों ने आखिरी समय पर अपने पत्ते खोले हैं जिस कारण बड़े चेहरे भी आज नामांकन करेंगे।

इस बार भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। तो बड़े चेहरों और बिना प्रधान के निकाय चुनाव में उतर रही शिरोमणि अकाली दल की राह बहुत मुश्किल नजर आ रही है‌।

दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ दावेदारों को दूसरी लिस्ट का इंतजार है क्योंकि अभी सिर्फ सर्फ 58 कैंडिडेट ही अनाउंस हुए थे। कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट सबसे बाद में जारी करने की बड़ी वजह है कि चुनाव में मतदान से पहले नेता दल नहीं बदलेंगे।