रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/अमेरिका): अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब के ट्रक ड्राइवर के गलत यू-टर्न से हुए सड़क हादसे में 2 अमेरिकियों की मौत के बाद अमेरिका ने ड्राइवरों के वीजा पर रोक लगा दी है। ये रोक नए वीजा पर रहेगी, पुराने ड्राइवरों के वीजा रद्द नहीं होंगे।
इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा- तत्काल प्रभाव से हम व्यवसायिक ट्रक चालकों के लिए सभी वर्कर वीजा जारी करना रोक रहे हैं।
विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या, अमेरिकी नागरिकों की जान को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की रोजी-रोटी को भी प्रभावित कर रही है।
फ्लोरिडा हादसा और वोट बैंक की राजनीति बने वीजा रोक की वजह 13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बड़ा हादसा हुआ। इसमें भारतीय सिख ड्राइवर के गलत यू टर्न के कारण तीन अमेरिकी नागरिकों की जान चली गई।
इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी में अवैध वीजा को लेकर बहस छिड़ गई। ट्रंप और कैलिफोर्निया प्रशासन ने एक-दूसरे को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद ट्रंप प्रशासन ने ड्राइवरों के नए वीजा पर रोक लगा दी।
सड़क पर गलत यू टर्न का वीडियो सामने आया सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखा कि भारतीय मूल का एक सेमी ट्रक ड्राइवर सड़क पर अचानक गलत तरीके से यू-टर्न लेता है। उसी समय सामने से आ रही मिनी वैन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा जाती है।