नवी मुंबई, रोजाना भास्कर ब्यूरो। भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गुरुवार को 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने DY पाटिल स्टेडियम में 339 रन का टारगेट 48.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर लिया।
इसी के साथ भारत ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। 2 नवंबर को उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

भारतीय टीम ने 59 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। वे 134 बॉल पर 127 रन बनाकर नाबाद लौटीं। जेमिमा ने 14 चौके लगाए।

जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) के साथ 167, दीप्ति शर्मा (24 रन) के साथ 38, ऋचा घोष (26 रन) के साथ 46 और अमनजोत कौर (नाबाद 15 रन) के साथ नाबाद 31 रन की अहम साझेदारियां कीं। किम गार्थ को 2 विकेट मिले। जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया से फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं।
खास बातें
भारतीय टीम ने विमेंस वनडे का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। पिछला रिकॉर्ड 330 रन का था, जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ किया था।
भारतीय टीम तीसरी बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 2005 और 2017 के एडिशन के फाइनल में भी पहुंची थी














