भ्रष्टाचार केस: विधायक रमन अरोड़ा 16 जून तक न्यायिक हिरासत में, फाइनेंसर रडार पर

जालंधर (रोजाना भास्कर): भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विजिलेंस ने सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया और जांच का हवाला देते हुए रिमांड मांगा। कोर्ट ने अरोड़ा को 16 जून तक जेल भेजने का आदेश दिया।

मामले में अरोड़ा के करीबी मखीजा और एक फाइनेंसर से पूछताछ जारी है, जबकि उनका बेटा राजन अरोड़ा और समधी राजकुमार मदन अब भी फरार हैं।