अमृतसर (रोजाना भास्कर): मजीठा रोड पर हुए धमाके के पीछे बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमाके में जख्मी हुआ व्यक्ति खुद इलाके में बम प्लांट कर रहा था। इसी दौरान विस्फोटक सामग्री निकालते समय बम फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस को शक है कि घायल व्यक्ति किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। हालांकि अधिकारी अभी इस मामले में आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन शुरुआती जांच में इसे सुनियोजित आतंकी साजिश माना जा रहा है।
मौके पर पहुंचे बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। इस धमाके ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।