रोजाना भास्कर (मोहाली/जालंधर):ड्रग मनी केस में फंसे अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। 7 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद विजिलेंस टीम उन्हें अदालत लाई। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं।
इससे पहले मजीठिया को विजिलेंस ने अमृतसर स्थित उनके घर और ऑफिस में जांच के लिए ले जाकर पूछताछ की थी। इस मामले में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, और चंडीगढ़ में भी एक साथ रेड की गई है।
इधर, मजीठिया ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर सुनवाई 3 जुलाई को होगी।
अकाली दल का आरोप, वर्करों को नजरबंद किया गया
शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने आरोप लगाया है कि AAP सरकार ने मोहाली आने से रोकने के लिए अकाली कार्यकर्ताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया। उन्होंने इसे “अघोषित आपातकाल” करार देते हुए भगवंत मान सरकार पर दमनकारी नीतियों का आरोप लगाया।
फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित है और सरकारी वकील जल्द मामले पर जानकारी साझा करेंगे।