जालंधर (रोजाना भास्कर): पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जीता मोड़ की बीती रात मौत हो गई है, जीता मोड़ पंजाब के कपूरथला जिले के काला सिंघा इलाके में रहते थे जो कभी कबड्डी के खिलाड़ी थे, हालांकि पिछले कुछ समय से वो विवादों में रहते आए है।
जीता मोड की बीती रात जालंधर के एक निजी अस्पताल में मौत होने की सूचना है जिनकी बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।