रोजाना भास्कर (जालंधर): जगदम्बे नौजवान सभा (रजि).सोडल नगर जगदम्बे गली की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 34व माँ भगवती का विशाल जागरण करवाया गया।
इस जागरण में 170 व मासिक राशन 31 जरूरत मंद परिवारों को वितरण किया गया ,जागरण में महामाई की ज्योति ज्वाला जी से लाई गई ,सर्व प्रथम माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया।
जिसके बाद माता रानी को छप्पन भोग के साथ कंजक पूजन सुरिंदर शर्मा केसर वाले द्वारा किया गया आये हुए महंत द्वारा पूजा अर्चना की गई इस पूजा में विशेष तौर पर पहुंचे।
MMi महा माई इंडस्ट्री के बलदेव राज,शाम लाल व राजेश ट्रेडिंग कंपनी से राकेश शर्मा ,राजन शर्मा रशिव शर्मा कनाडा वाले,ओम सेंट्री से मनोज शर्मा ,गगन शर्मा परिवार सहित पहुंचे ,जागरण में हाजिरी लगाने पहुंचे।
भजन गायक महन्त सतनाम कुमार पतारा वालो ने गणेश वन्दना के साथ जागरण की शुरुआत की पंजाब की मशहूर पार्टी कपिल कोहली के कलाकारों ने पंडाल में बैठे सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
जागरण में हाजिरी लगाने पहुंचे भजन गायको ने भक्तों को माता रानी के भजन प्रस्तुत कर भक्तों पर कृपा करने के लिए गुणगान किया।
अपने भजनों से पंडाल में आए भक्तों को खूब नचाया,कपिल कोहली ग्रुप ने सुंदर सुंदर ध्वनि से लोगो को मनमुग्ध कर दिया। साथ भगवान गणेश,शिव पार्वती,माता रानी आदि की सुंदर झाकियों का प्रदर्शन किया।
भक्त देर रात तक पंडाल में माता रानी के भजनों से आनंदित होते रहे।सुबह तारा रानी की कथा और मंगला आरती के साथ जागरण सम्पन्न हुआ।
सोसाइटी के प्रधान प्रवेश शर्मा,चेयरमैन रमेश शर्मा ने बताया की माँ का आशीर्वाद लेने पहुंचे बी जे पी के पूर्व विधायक कृष्णदेव भंडारी पिछले 34 सालों से इस सोसाइटी के साथ जुड़े हुए हैं दुख हो या सुख जागरण हो, या मानसिक।
राशन वितरित विधायक के डी भंडारी का इस सोसाइटी को बढ़चढ़ कर सहयोग रहा है साथ ही आम आदमी पार्टी के नार्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल अपने वार्ड न 78 के पार्षद दीपक शारदा ,जोगिंदर पाल शर्मा, कॉमेडियन संदीप पतीला ने कहा हसना हसाना भी माँ की देन है हँसने हसाने से इंसान रोगमुक्त रहता हैं इस लिए इंसान को हर रोज़ ज़रूर हसना चाहिए।
साथ में सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी के प्रधान यश पाल ठाकुर जनरल सेक्ट्री रवि मरवाहा ,एस एस बिल्ला रियल स्टेट के सुखदीप सिंह राजू ,गौतम स्टील इंडस्ट्री के गौतम अग्रवाल ,पूजा प्लास्टिक के रितेश सोंधी,के राज इलेक्ट्रॉनिक फगवाड़ा गेट से जॉय मलिक,
शर्मा गेस्ट हाउस से सुरिंदर शर्मा,शर्मा एंटरप्राइसिस से अजय शर्मा,वरुण शर्मा,जगदम्बे नोजवान सभा के उप प्रधान गौरव शर्मा,समाज सेवक नवजोत कौर रोज़ी ,पारस दीप सिंह,क़ाबल सिंह,महेश कपूर,किशन लाल अरोड़ा,
जोनी ढींगरा,पारस ढींगरा,रोशन लाल पिका इंग्लैंड वाले,प्रवेश कुमार पिका,संजय रेहान,जोगिंदर रेहान,प्रेस सैक्ट्री संदीप शर्मा,राजेश कुमार राजू,दिवाकर शर्मा,वंश शर्मा सोडल वाले,बलदेव कुमार मेहरा,राजेश कुमार अरोड़ा,
सुरेश ठाकुर,आदित्य शर्मा,उदय ग्रुप,भव्य शर्मा,विपन अरोड़ा,राजन कश्यप,प्रदीप शर्मा,डॉ विक्की,रवि अरोड़ा,पंडित विक्की शर्मा,व अन्य।