माई भारत युवा संगठन ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरदार@150 एकता मार्च का किया आयोजन

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आज़ाद भारत की एकता,अखंडता और संप्रभुता की नींव रखी– नरेश बांसल

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): माई भारत युवा संगठन ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरदार@150 एकता मार्च एपीजे कॉलेज से शुरू होकर बीएमसी चौक से होते हुए कंपनी बाग चौक(श्री राम चौंक) जाकर संपन्न हुआ।इसमें विशेष रूप से राज्यसभा सांसद नरेश बांसल (उत्तराखंड) से उपस्थित हुए।

इस मौके कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और अलग अलग स्कूलों के बच्चों और माई भारत युवा संगठन के वालंटियरो ने हाथों में तिरंगे लेकर इसमें भाग लिया।इस मौके शहर के आम लोग भी इस मार्च में शामिल हुए।

इस मौके स्कूल के बच्चों ने भारत माता के जयघोष के साथ पूरे वातावरण में देश भक्ति का रंग भर दिया।नरेश बांसल जी ने हरी झंडी देकर इस पैदल मार्च को रवाना किया और साथ में इस मार्च का नेतृत्व किया।

इस मौके नरेश बांसल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उस लौह पुरुष को याद कर रहा है जिन्होंने मजबूत राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा कि लौह पुरुष की दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय ने एकीकृत आज़ाद भारत की एकता,अखंडता और संप्रभुता की नींव रखी थी और उनके नेतृत्व में स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण हुआ जिसने आज के इस अखंड, संप्रभु राष्ट्र को जन्म दिया।

उन्होंने कहा कि आज पूरे राष्ट्र के लोगों को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी से अद्वितीय कूटनीति, साहस और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेने की जरूरत है जिसमें उनकी स्थिर दृष्टि और दृढ़ संकल्प ने उन्हें लौह पुरुष के रूप में प्रतिस्थापित किया था।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत की असली पहचान उसकी विविधता में निहित है और भाषा, संस्कृति, धर्म, परिधान सब अलग है लेकिन हम सब एकजुट है और हर भारतीय के भीतर यह भावना जगाता है कि हम सब मिलकर ही भारत हैं और एकता में ही शक्ति है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और जिसका उद्देश्य देशवासियों में एकता की भावना को पुनर्जीवित करना और उनकी एक भारत,श्रेष्ठ भारत की दृष्टि को सम्मानित करना था।

उन्होंने कहा कि आज उनकी 150वीं जयंती पूरे राष्ट्र में देशभक्ति और गर्व की भावना को फिर से जगाती है और संदेश देती है कि भारत चाहे जितना विशाल और विविध हो,उसका दिल और आत्मा एक है।

इस अवसर पर जालंधर भाजपा शहरी अध्यक्ष सुशील शर्मा, डायरेक्ट माई भारत रशविंदर कौर,भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बाघा,वरिष्ठ भाजपा नेत्री करमजीत कौर,पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ और जगबीर बराड़, भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी,पार्षद कंवर सरताज,रविंदर धीर,रमन पब्बी,अनु शर्मा,मनीष विज, दीपाली बागड़िया, प्रमोद कश्यप,महिला मोर्चा से जिला महामंत्री शालू,सुमन राणा,किरण भगत,सीमा भगत, पंकज जुल्का,अजमेर सिंह बादल, पुनीत शुक्ला,अशोक चड्ढा, योगेश मल्होत्रा,मनोज कुमार अग्रवाल और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

#SardarPatel150 #EktaMarch #JalandharUpdates #MyBharat #BharatEkta #NationalUnityDay #IronManOfIndia #सरदार150एकता_मार्च #जालंधर_न्यूज़ #राष्ट्रीयएकता #SardarVallabhbhaiPate