मासूम की चीखें बनीं मौत की वजह: नाना-नानी ने 6 महीने की बच्ची को उतारा मौत के घाट, लाश लिफाफे में डाल फेंकी नहर में

रोजाना भास्कर (जालंधर): जालंधर के भोगपुर क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक 6 महीने की मासूम बच्ची को उसकी ही नाना-नानी ने मौत के घाट उतार दिया। यह दर्दनाक घटना भोगपुर के गांव डला की है।

बताया जा रहा है कि बच्ची की मां तीसरी शादी के बाद अपने चौथे प्रेमी के साथ भाग गई थी, जिसके चलते नाना-नानी पहले से ही मानसिक तनाव में थे और बच्ची की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर थी।

बच्ची अक्सर रात को रोती थी और मां को याद कर बिलखती रहती थी। इससे परेशान होकर नाना-नानी ने घिनौना कदम उठाया और मासूम की हत्या कर दी। उन्होंने बच्ची की लाश को एक लिफाफे में डालकर टांडा की पुली के पास नहर में फेंक दिया।

घटना की सूचना मिलने पर भोगपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची के पिता के बयान पर नाना-नानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस अमानवीय कृत्य ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग नाना-नानी की इस क्रूरता की कड़ी निंदा कर रहे हैं।