मिलाप चौक में निहंग वेशधारी युवकों का हमला, तीन भाई घायल

रोजाना भास्कर (जालंधर): थाना-3 से कुछ कदम की दूरी पर मिलाप चौक में निहंग वेशधारी युवकों ने चांप की एक दुकान पर तलवारों से हमला कर दिया। ऑर्डर में देरी को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद 12 से 15 युवक दुकान में घुसे और तोड़फोड़ करते हुए दुकानदार व उसके दो भाइयों को घायल कर दिया।

पीड़ित का कहना है कि हमले से पहले उसे एक फोन आया था, जिसमें दुकान से हटने की चेतावनी दी गई थी। हमलावर पीड़ित की सोने की चेन भी छीन ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।