रोजाना भास्कर (चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब): पंजाब में बढ़ते संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनके पास से 5 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
बरामद हथियारों में शामिल हैं।
4 पिस्तौल (.32 बोर)
1 पिस्तौल (.30 बोर)
5 अतिरिक्त मैगजीन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी गिरोह की आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। पुलिस का मानना है कि ये हथियार किसी बड़ी वारदात के लिए इस्तेमाल किए जाने थे।
फिलहाल, पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए गहन पूछताछ और आगे की जांच जारी है। पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एक मजबूत संदेश मानी जा रही है।