जीरो टोलरेंस सबसे जरूरी, 12 साल से कारोबार और राजनीति साथ लेकर चल रहा हूं; कल से शुरू होगी बदलावों की बैठकें: वनीत धीर
जालंधर (रोजाना भास्कर): मेयर की कुर्सी संभालते ही वनीत धीर दफ्तर में रखी गई प्रेस वार्ता में लोगों की समस्याओं पर बोलते नजर आए। वार्ता के दौरान सीनियर डिप्टी मेयर बलवीर सिंह बिट्टू ढिल्लों और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सरपंच भी मौजूद थे। विनीत धीर ने कहा कि मैं सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं कि जिन्होंने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा। साथ ही मैं जालंधर वासियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं।
शहर वासियों का यकीन दिलवाना चाहता हूं कि शहर के लिए अब जो भी होगा बेहतर ही होगा। मुख्यमंत्री ने मुझे जीरो टॉलरेंस की जिम्मेदारी सौंप है जिसके लिए कुछ कड़े फैसले लिए जाएंगे जो जनता के हित में होंगे। धीर ने आगे कहा- मैंने सिर्फ वेस्ट हलके के विकास के लिए पार्टी बदली थी। मगर भगवान ने मुझे शहर का कायाकल्प करवाने के लिए मौका दिया है। साथ ही पार्टी ने मुझे ऐसी जिम्मेदारी ने नवाजा है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
धीर ने कहा- मुझे अपनी काबिलीयत पर यकीन है। मैं पिछले करीब 12 साल कारोबारी के साथ साथ पॉलिटिक्स में हूं। इसलिए मैं दोनों को साथ लेकर चलूंगा। विनीत धीर ने कहा- राजनीति मेरे लिए एक पैशन है। चुनौतियां तो मेरे लिए बहुत हैं, मगर मैं किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं। अपने साथियों की सलाह के साथ मैं शहर का विकास करूंगा। धीर ने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे का जो भी घोटाला हुआ है, वो पैसा भी वापस लिया जाएगा। जांच करवाई जाएगी। जिससे सरकार के जिस फंड का गलत इस्तेमाल हुआ, उसे वापस लाया जा सके।