मेयर विनीत धीर के निवास पर पहुंचे लोकल गवर्नमेंट मिनिस्टर रवजोत सिंह, पिता के निधन पर जताया शोक

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): लोकल गवर्नमेंट मिनिस्टर रवजोत सिंह जालंधर के मेयर विनीत धीर के निवास पर पहुंचे और उनके पिता स्वर्गीय विनोद धीर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मंत्री रवजोत सिंह ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर उन्होंने परिवार को इस कठिन समय में हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। विनोद धीर के निधन से जालंधर शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।

कई राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक हस्तियां भी मेयर विनीत धीर के निवास पर पहुंचकर परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त कर रही हैं।

#Jalandhar #MayorVineetDhir #VinodDhir #Condolence #RavjotSingh #PunjabPolitics #ShokSandesh #RestInPeace