जालंधर (रोजाना भास्कर): शहर के लोगों को बढ़ती ट्रैफिक समस्या से समाधान के लिए नगर निगम जालंधर ने मल्टीसटोरी पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। मेयर विनीत धीर ने सिटी के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। ये पार्किंग शहर के उन मेन इलाक़ों में बनाई जाएगी जहां पर रोजाना गाड़िया खड़ी करने ओर आने जाने में हर किसी को दिक़्क़त आती थी।
मेयर विनीत धीर ने शहर में माडल टाउन,बबरीक चौक,भगत सिंह चौक,मदन फ्लोर मिल चौक,लाल रत्न के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के आदेश जारी किए हैं जो मात्र 15 दिन में शुरू हो जाएगी। जिसमें पार्किंग के सबसे उपर वाले फ्लौर पर निगम का जोन दफ्तर होगा। उन्होंने कहा कि इस मल्टी स्टोरी पार्किंग में लोग अपने वाहन खड़े कर सकेंगे, जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या निजात मिल सकेंगी।