बच्चों के साथ साथ बड़ों के आकर्षण का केंद्र बना लंदन सिटी कार्निवल मेला
जालंधर रोज़ाना भास्कर (उदय शर्मा): गर्मियों की छुट्टियों में बोर हो रहे हैं तो मेहता ब्रदर आपके लिए लाए हैं जालंधर शहर में पहली बार *लंदन सिटी कार्निवल मेला बच्चों के साथ साथ बढ़ो के आकर्षण का केंद्र बना लंदन सिटी कार्निवल मेला।
अशोक मेहता, अमन मेहता, मितीश चावला ने बताया कि नकोदर चौंक के साथ लगते खालसा स्कूल की ग्राउंड में पहली बार एक ऐसा उपहार लेकर आए हैं जहा बड़े और बच्चे एक साथ मिल कर मस्ती करेगे इस मेला का उद्गाटन सेंट्रल हल्के के इंचार्ज नितिन कोहली द्वारा किया गया।
साथ में आम आदमी पार्टी से मैडम तजिंदर कौर थेरा,काकु आहलूवालिया, जगदीश राय समराए, पार्षद दीपक शारदा,अशोक मेहता,अमन मेहता,मितिश चावला,सोनू,मनु दत्त,ओपी,तरुण,जय हांडा भी उपस्थित थे ।
आयोजक अमन मेहता,ने बताया कि आज पहला दिन है और उमिद से ज्यादा लोग मेला देखने आए बढ़ो और बच्चो ने खूब मस्ती की।
साथ ही लोगों का प्यार खूब देखने को मिला बच्चों के साथ घूमने आए लोगों ने कहा कि खूबसूरत सेल्फी पॉइंट से शुरू होते हुए ऑक्टोपस झूला, रेंजर झूला, ड्रेगन झूला साथ ही विदेशी झूले, ऊंट की सवारी, टेस्टी टेस्टी फूड स्टॉल, भूत बांग्ला ऐसे कई और चीजे
जिसे जालंधर में देख कर बहुत मजा आया और अपना टैलेंट दिखाने के लिए डीजे पर मस्ती के रंग में खूब रंगे लोग साथ ही घूमने आए लोगों का कहना एक बार आकर्षण का केंद्र बने लंदन ब्रिज घूमने अपने परिवार रिश्ते दार व बच्चो के साथ जरूर आए यहां सिक्योरिटी और पार्किंग का भी खास ख्याल रखा गया है।