मोहाली, रोजाना भास्कर। आय से अधिक संपत्ति मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया की पेशी के दौरान मोहाली में तनावपूर्ण माहौल बन गया। मजीठिया के समर्थन में पहुंचे शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने उन्हें कोर्ट की तरफ बढ़ने से रोका, जिस पर उनकी अधिकारियों से तीखी बहस हुई। अकाली वर्करों ने विरोध किया तो पुलिस ने कई नेताओं को भी अलग-अलग जिलों में अग्रिम हिरासत में लिया।
माहौल बिगड़ता देख कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड तैनात की गई है। वहीं, विजिलेंस ने मजीठिया की रिमांड बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि उनका आरोप है कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे।
सुखबीर बादल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, *“केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है,