जालंधर/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): युद्ध की तैयारी के बीच सरकार में उत्तर भारत सहित पंजाब के कई जिलों में मॉक ड्रिल को लेकर फरमान जारी किया है। प्रशासन ने मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू कर दी गई हैं और कल यानी बुधवार को शाम 7:00 बजे से 7:15 के बीच रिहर्सल की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर सायरन की आवाज सुनाई देती है तो घबराएं नहीं यह सिर्फ अभ्यास है।
युद्ध होने की आशंका को लेकर बचाव के तरीकों पर काम कर रहे और ब्लैक आउट के दौरान किस तरह से रहना है उसको लेकर भी गाइडलाइंस जारी की जाएगी। बॉर्डर एरिया में पहले से ही ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और लोगों को सूखा राशन रखने के लिए कहा गया है।