किडनैपिंग के लगाए आरोप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
जालंधर (रोजाना भास्कर)। महानगर जालंधर के अर्बन स्टेट फेस-1 में एक्टिवा सवार दो लुटेरे यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान लक्की संधू की पत्नी से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक्टिवा सवार दो युवक गली में आए। एक उतरकर गली के दूसरे पर मोड़ पर चला गया और फिर भागता हुआ एक्टिवा पर साथी समेत फरार हो गया। इतने में पीछे से महिला उन्हें पकड़ने के लिए पीछे भागी, लेकिन लुटेरे फरार हो चुके थे। थाना-7 की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस बारे में लक्की संधू ने बताया कि शुक्रवार देर रात को उनकी पत्नी लॉरेंस संधू व बहन पुष्पिंदर कौर उनकी भांजी के साथ बाहर से कार में आए थे। जैसे ही वे कार से उतरकर घर में जाने लगे तो एक्टिवा सवार दो युवक आ गए। इनमें से एक युवक तेजधार हथियार से धमका कर उनकी साढ़े 3 साल की भांजी को किडनैप करने की कोशिश करने लगा। बच्ची को बचाने के लिए पत्नी ने उसे कस कर पकड़ लिया। इस दौरान उनका आई-फोन गिर गया, जिसे उठाकर लुटेरे फरार हो गए। पुलिस अगवा करने के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।