रंजिश में रामा मंडी क्षेत्र में तीन भाइयों पर हमला: एक की मौत, दो घायल; पुलिस जांच कर रही 

जालंधर (रोजाना भास्कर): जालंधर के रामा मंडी थाना क्षेत्र के सुच्ची पिंड में सोमवार रात करीब 10:45 बजे एक दर्दनाक घटना घटी। करीब एक दर्जन हमलावरों ने तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे एक भाई की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है। मनदीप खाना खाने के बाद अपने भाई पवन की दुकान पर सैर करने पहुंचे थे, जहां वे अपने पिता जयराम के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे।

इसी दौरान, काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस नामक युवक अपने साथियों के साथ दुकान के पास स्थित ढाबे में एक महिला से पता पूछने लगा। जब मनदीप दुकान से बाहर निकले, तो प्रिंस और उसके साथियों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रामा मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है।

पुलिस ने इस जघन्य हमले के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। स्थानीय निवासी इस घटना से स्तब्ध हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।