जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर विवादित टिप्पणी करना पंजाब कांग्रेस प्रमुख राजा वड़िंग को भारी पड़ गया है। नेशनल SC कमीशन ने तरनतारन DC और SSP से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है, जबकि कपूरथला में SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है।

इस मामले में AAP सरकार ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है, वहीं पूर्व CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि वड़िंग ने माफी मांग ली है, अब समाज को उन्हें माफ कर देना चाहिए।
#RajaWarring #PunjabCongress #SCCommission #BoothaSingh #PunjabNews














