जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट के किंग और ऑर्थो (गोल्ड मेडलिस्ट) डॉ. हरप्रीत सिंह MS को एक बार फिर न्यूयॉर्क, अमेरिका में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट के क्लिनिकल प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के दौरान वे घुटने और कूल्हे की 7 सर्जरी तथा रीढ़ की 3 सर्जरी में हिस्सा लेंगे। किसी भी सर्जन के करियर में ऐसा मौका बेहद दुर्लभ और सम्मानजनक माना जाता है, जहां दुनिया के शीर्ष अस्पतालों में विशेषज्ञता साझा करने का अवसर मिलता है।

यह उपलब्धि जालंधर स्थित ऑर्थोनोवा अस्पताल में उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट और उच्च गुणवत्ता वाले कार्य को दर्शाती है।
📢 डॉ. हरप्रीत सिंह 15 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ऑर्थोनोवा में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
#RoboticSurgery #OrthoExpert #JalandharPride














