लुधियाना, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाज़ा के पास पुलिस ने दो आतंकियों के साथ मुठभेड़ की। घेराबंदी होते ही आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को 3 और दूसरे को एक गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से 2 ग्रेनेड, 5 पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आतंकी PAK-ISI मॉड्यूल से जुड़े थे और बड़ा हमला करने आए थे।

#LudhianaEncounter #PunjabPolice #TerrorModule #PAKISI #BreakingNews #SecurityAlert














