रोजाना भास्कर, (लुधियाना): न्यू करतार नगर में बुधवार देर रात अपनी मां के पास सो रही 7 महीने की बच्ची दिव्यांशी अचानक लापता हो गई। बच्ची को गुरुवार दोपहर घर के पीछे खाली प्लॉट में छोड़ दिया गया, जहां से उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है।
कैसे हुआ मामला सामने?
रात करीब 3:30 बजे, बड़ी बहन पीहू के गिरने और रोने की आवाज से मां की नींद खुली, तो देखा कि दिव्यांशी बिस्तर पर नहीं थी। परिवार ने रातभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
CCTV में दिखे 3 संदिग्ध
पुलिस को पास के CCTV में तीन लोग बाल्टियों के साथ जाते दिखे हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।
🔹 बच्ची को दीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है
🔹 घटना से इलाके में दहशत का माहौल
🔹 पुलिस अपहरण या साजिश दोनों
पहलुओं पर कर रही जांच